पटना, दिसम्बर 2 -- हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने देश के प्रमुख प्रशासनिक संस्थानों के नामों में किए गए ऐतिहासिक परिवर्तनों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उभरते नए भारत की नई सोच और नई प्रशासनिक संस्कृति का परिचायक है। बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ सुमन ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय परिसर का नया नाम 'सेवा तीर्थ' किया जाना केवल औपचारिक परिवर्तन नहीं है। यह उस मूल भावना का प्रत्यक्ष प्रतीक है कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता की निःस्वार्थ सेवा है। उन्होंने कहा कि 'सेवा तीर्थ' प्रशासनिक ढांचे में संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और सेवा-भाव को और अधिक सुदृढ़ करेगा। उन्होंने कहा कि देशभर के राजभवनों का नाम 'लोकभवन' किया जाना लोकतांत्रिक व्...