वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। फतेहपुर में लेखपाल की मौत साथियों में उबाल आ गया है। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर शुक्रवार को लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर सदर, पिंडरा और राजातालाब तहसीलों में धरना दिया। इससे लेखपालों के जिम्मे एसआईआर और राजस्व से जुड़े कार्यों पर खासा असर पड़ा। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि फतेहपुर जिला प्रशासन द्वारा लेखपाल सुधीर कुमार की मौत के मामले में लापरवाही और संवेदनहीनता बरती गई है। तहसीलों में लेखपालों ने सुबह 11 बजे से धरना शुरू किया, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। इन्होंने फतेहपुर मामले न्याय करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। इनका कहना है कि जब तक पारदर्शी जांच नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...