लखनऊ, जुलाई 14 -- लखनऊ डीजीपी राजीव कृष्ण ने सोमवार को 2024 बैच के ट्रेनी आईएएस अफसरों को कानून-व्यवस्था पर कई बातें साझा की। उन्होंने कहा कि बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए प्रशासनिक व पुलिस अफसरों के बीच समन्वय बहुत जरूरी है। जमीन के विवाद को शुरू में ही निपटाने की बात कही। साथ ही साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के तरीकों को बताया। ट्रेनी अफसरों ने हेल्पलाइन नम्बर 1930 के बारे में कई सवाल पूछे। आईजीआरएस पोर्टल में आने प्रकरणों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर आईपीएस अफसरों में तिलोत्तमा वर्मा, दीपेश जुनेजा, बीडी पॉलशन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। इन ट्रेनी अफसरों ने यूपी-112 कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया। सोशल मीडिया सेन्टर के प्रभारी एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने भी इन्हें कई जानकारियों के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...