लातेहार, सितम्बर 24 -- लातेहार प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के मोंगर पंचायत अंतर्गत ग्राम घुटवा निवासी चंद्रशेखर सिंह (45), पिता स्व. सुखदेव सिंह की छत्तीसगढ़ के रायपुर में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजनों के अनुसार चंद्रशेखर शनिवार की देर शाम मजदूरी कर अपने कमरे में लौट रहे थे। इसी दौरान रायपुर के एक चौक को पार करने वक्त एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गंभीर अवस्था में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई। इधर परिजनों को सूचना मिलते ही शव मंगलवार की सुबह घुटवा गांव लाया गया। लेकिन शव को घर तक पहुंचाने में ग्रामीणों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। मोंगर से डेमू रेलवे स्टेशन तक की सड़क अत्यंत जर्जर एवं कीचड़मय स्थिति में होने...