फरीदाबाद, मई 9 -- फरीदाबाद। बीके अस्पताल में ट्रॉमा केयर सेंटर बनाने की प्रशासनिक मंजूरी के बाद काम शुरू होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बिजली एवं सिविल कार्य के लिए तैयार की गई बजट फाइल प्रशासनिक मंजूरी के लिए भेजी है। इस फाइल में चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में होने वाले सिविल एवं बिजली का बजट भी शामिल है। इसकी मंजूरी मिलने के बाद कार्य में तेजी आने की उम्मीद है। बीके अस्पताल में 10 आईसीयू बेड का ट्रॉमा सेंटर बनाया जाना है। इसे लेकर केंद्र की ओर से प्रदेश सरकार को 200 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। इस बजट में प्रदेश के 14 जिले में ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा। इसमें फरीदाबाद भी शामिल हैं। बता दें कि स्मार्ट सिटी में आए दिन सड़क हादसे होते हैं। बीके अस्पताल में ट्रॉमा से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने की वजह से पीड़ित को दिल्...