सीवान, दिसम्बर 4 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गोपालपुर के प्रशासनिक भवन के सामने से खड़ी ट्रैक्टर की बैटरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। इस संबंध में गोपालपुर नगर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा हुसैनगंज थाने एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि गोपालपुर कार्यालय का ट्रैक्टर प्रतिदिन की भांति 28 नवंबर को गोपालपुर प्रशासनिक भवन के सामने खड़ा था। अगले दिन 29 नवंबर को जब ट्रैक्टर चालक आया तो बैटरी बॉक्स से बैटरी गायब मिली। सीसीटीवी फुटेज में तीन अज्ञात चोरों के द्वारा बैटरी की चोरी करते देख गया है। पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...