भागलपुर, अक्टूबर 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में 24 और 25 दिसंबर को विद्यार्थी परिषद और छात्र राजद के बीच हुए बवाल मामले में पुलिस की जांच प्रभावित हो सकती है। दरअसल, पुलिस ने विवि से घटना के सीसीटीवी कैमरे को फुटेज की मांग की है, लेकिन अब तक सभी फुटेज उपलब्ध नहीं हुआ है। फुटेज के लिए पुलिस की तरफ से कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे को पत्र दिया गया था। विवि के इंजीनियर ने कुलसचिव को जानकारी दी है कि प्रशासनिक भवन के बाहर पूर्व से लगे सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए हैं। इस कारण उसका फुटेज संभव नहीं है। साथ ही परीक्षा विभाग में लगाए गए नए सीसीटीवी कैमरे का फुटेज जब खंगाला गया तो 24 सितंबर का फुटेज नहीं मिला है। जबकि 25 सितंबर का फुटेज उपलब्ध है। जो फुटेज निकाला गया, उसे पेन ड्राइव में करके पुलिस को उपलब्ध कराया गया था, लेकिन पुलिस ने...