रुद्रपुर, मार्च 6 -- पंतनगर। जीबी पंत कृषि विवि के स्टीवेंसन स्टेडियम में 26वीं स्टाफ एथलेटिक प्रतियेागिता में प्रशासनिक भवन की टीम ने ओवरऑल चैम्पियन पर कब्जा किया। स्टाफ स्पोर्ट्स क्लब की 26वीं एथलेटिक प्रतियोगिता में रस्साकशी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रशासनिक भवन ने कृषि महाविद्यालय तथा महिलाओं में प्रशासनिक भवन ने प्रौद्योगिक महाविद्यालय को हराया। 4गुणा100 मीटर के पुरुष वर्ग में प्रशासनिक भवन में पवन जोशी, सत्येन्द्र कुमार, शैलेन्द्र सिंह व मोहन चन्द्र भट्ट व महिलाओं में कम्पट्रोलर की टीम ज्योति, सरोज चौहान, सीमा शर्मा तथा हिमांषी राना अव्वल रही। प्रतियोगिता के पांच किमी पैदल चाल में 55 से अधिक आयुवर्ग में डॉ. संदीप कुमार, 50 से अधिक आयुवर्ग में राजेश जुकारिया, 45 से अधिक आयुवर्ग में मोहन चन्द्र भट्ट, 40 से अधिक आयु वर्ग में डॉ....