लखनऊ, अगस्त 20 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के 22 चिकित्साधिकारियों को प्रशासनिक पदों से हटा दिया गया है। यह वे चिकित्साधिकारी हैं जो इसी साल मार्च, अप्रैल, मई व जून में 62 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। अब उन्हें बतौर वरिष्ठ परामर्शदाता विभिन्न अस्पतालों में तैनाती दी गई है। इनमें रामपुर व हरदोई के मुख्य चिकित्साधिकारी भी शामिल हैं। इनके अलावा बाकी चिकित्साधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक के पदों पर तैनात थे। उनकी नवीन तैनाती का आदेश बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव अनिल कुमार सिंह ने जारी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...