लातेहार, सितम्बर 27 -- लातेहार प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के अवसर पर भक्तिभाव से सराबोर वातावरण के बीच जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए प्रशासनिक पदाधिकारी देर रात तक सक्रिय रहे। एसडीओ अजय कुमार रजक और एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में डीटीओ उमेश मंडल, नगर प्रशासक राजीव रंजन, प्रभारी थाना प्रभारी रमाकांत कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों और चौक-चौराहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक रूट चार्ट, पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने जमीनी हालात का जायजा लिया। एसडीओ अजय कुमार रजक ने बताया कि पर्व के दौरान कई स्थानों पर वन-वे व्यवस्था लागू होगी और पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान चिन्हित किए जा ...