बोकारो, जुलाई 19 -- चंद्रपुरा। डीसी बोकारो के निर्देशानुसार शनिवार को चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो मध्य पंचायत का निरीक्षण डायरेक्टर डीआरडीए मेनका ने बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा व बीपीओ दीपक कुमार के साथ किया। इस पंचायत में दो आंगनबाड़ी केंद्र, तीन पीडीएस दुकान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मनेरगा योजना आदि को देखा। तेलो मध्य में एक आंगनबाड़ी मॉडल केंद्र मिला मगर एक दूसरा आंगनबाड़ी निजी मकान में चल रहा था। बताया गया कि जमीन उपलब्ध नहीं रहने से केंद्र का अपना भवन नहीं बन सका है। मेनका सहित सभी अधिकारियों ने वहां की सेविका, सहायिका व बच्चों से भोजन व अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की तथा बच्चों के हित में अच्छे ढंग से केंद्र चलाने का निर्देश दिया। तेलो मध्य के पीडीएस डीलर बलदेव महतो के यहां जांच में अनाज का स्टॉक बचा हुआ पाया गया ज...