अमरोहा, दिसम्बर 14 -- जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को हाईकोर्ट से आए प्रशासनिक न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार ने कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के तहत 40 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर का वितरण किया। इस दौरान जिला जज विवेक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ईश्वर सिंह व ज्योति चौधरी के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अमरोहा एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। अंत में न्यायिक अधिकारियों ने वितरण कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को बधाई देते हुए उपस्थित सभी दिव्यांगजन, उनके माता-पिता व अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...