पाकुड़, मई 31 -- महेशपुर। एक संवाददाता बांसलोई नदी पर बने पुल के नीचे पांच सौ मीटर के दायरे के अंदर से बालू माफियाओं द्वारा लगातार बालू का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे है। विभाग द्वारा पुल के समीप दोनों ओर पांच सौ मीटर के अंदर के दायरे तक बालू का उत्खनन करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावजूद बालू के अवैध धंधे से जुड़े बालू माफिया पुल के प्रतिबंधित पांच सौ मीटर के दायरे के अंदर से बालू का उत्खनन बेखौफ कर रहे हैं। यह बालू घाट चिन्हित व चयनित घाटों की सूची में नहीं है। मगर अफसोस की बात है कि अवैध रुप से बालू उत्खनन का नजारा दिन के उजाले में पुल के पास दिखता है। बालू के अवैध धंधेबाज रोजाना प्रतिबंधित अवैध बालू घाट से बालू उत्खनन कर सरकार के राजस्व का चूना लगा रहे हैं। साथ ही नदी तल से अत्यधिक बालू के उत्खनन से बांसलोई नदी पर बने...