सीवान, दिसम्बर 24 -- सीवान। वाहन चलाने के दौरान नियमों का पालन सुनिश्चित कराने को लेकर परिवहन विभाग लगातार जांच अभियान चला रहा है। इसी क्रम में शहर के गोपालगंज मोड़ पर एमवीआई देवांकित शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को विशेष जांच अभियान चलाया गया। 17 टू व्हीलर व 3 थ्री व्हीलर की जांच की गई। इस दौरान 78 वाहन चालकों से जुर्माना मद में 380100 राशि वसूली गई। बिना हेलमेट चलाना, बिना प्रदूषण प्रमाण-पत्र, ओवरलोडिंग, बिना वैध दस्तावेज के वाहन चलाने पर कार्रवाई की गई। एमवीआई ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना की राशि वूसली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...