प्रयागराज, मई 27 -- रानी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में पंचायत प्रतिनिधि जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जलशक्ति व प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर भारतीय इतिहास की उन नारियों में हैं जिन्होंने नारी शक्ति, प्रशासनिक दक्षता और धर्म परायणता का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार महिलाओं के लिए और भारतीय संस्कृति को समृद्ध बनाने के प्रयास में जुटी है। अध्यक्षता संयुक्त रूप से यमुनापार जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ल व गंगापार जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान और महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने की। स्वागत जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह ने किया। इस अवसर पर एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, सांसद प्रवीण पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, दीपक प...