गोपालगंज, सितम्बर 9 -- - जिले में शहरी व ग्रामीण इलाकों में मुख्य पूजा पंडालों के लिए प्रतिनियुक्त किए जा रहे दंडाधिकारी व पुलिस बल - मुख्य चौक-चौराहों व भीड़-भाड़ वाले पूजा पंडालों में तैनात रहेगी अतिरिक्त पुलिस,शहर में होगी वन-वे व्यवस्था इंफो:- 200 से अधिक दंडाधिकारियों के साथ तैनात रहेंगे पुलिस बल 29 सितंबर से शुरू हो जाएगा जिले में दुर्गापूजा मेला गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में दुर्गापूजा मेला शुरू होने में अब करीब 20 दिन ही शेष बचे हैं। शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि यानि 29 सितंबर से दुर्गापूजा मेला शुरू हो जाएगा। मेले के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध रहेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है। जिले में शहरी व ग्रामीण इलाकों में मुख्य पूजा पंडालों के लिए दंडाधिकारियों व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही ...