रुडकी, मई 10 -- झिड़ियान ग्रंट गांव में रास्ते पर अतिक्रमण किए जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद चला आ रहा था, जिसे लेकर उप जिलाधिकारी के आदेश पर भगवानपुर तहसील प्रशासन की एक टीम गांव पहुंची। टीम ने अतिक्रमण से रास्ता अवरुद्ध पाए जाने पर दोनों पक्ष के लोगों को मौके पर बुलाया गया। टीम ने खुदाई कराते हुए रास्ते से अतिक्रमण हटवाया। अतिक्रमण हटवाए जाते समय मौके ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तहसील प्रशासन टीम ने दोनों पक्षों के लोगों को अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में संतुष्ट भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...