मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। छोटी सी प्रशासनिक चूक से जिले के दर्जनों बाढ़ और अग्निपीड़ितों की राहत राशि अटक गई है। पीड़ितों को देने के लिए आपदा प्रबंधन कार्यालय ने डेढ़ करोड़ की राशि मांगी थी, लेकिन विभाग ने पिछला हिसाब व मांग का ब्योरा सही नहीं पाए जाने के कारण आवंटन देने में असमर्थता जता दी है। विभाग के इस कदम से बाढ़ व अग्निपीड़ितों की राहत राशि का इंतजार लंबा खिंच गया है। आपदा प्रबंधन विभाग की संयुक्त सचिव साहिला ने इस मामले में डीएम को पत्र लिखा है। कहा है कि विभाग से पूर्व में जिले को अग्निकांड और बाढ़ 2024 के लिए जनसंख्या निष्क्रमण व खाद्यान्न की आपूर्ति मद में अलग-अलग राशि आवंटित की गई थी। जबकि आपके द्वारा अब जो राशि मांगी जा रही है, उसमें पूर्व के आवंटन अग्निकांड व बाढ़ 2024 को एक साथ दिखाया गया है। मांग ...