लखीमपुरखीरी, जून 19 -- शहर की कांशीराम आवास कालोनी से 12 जून को बेघर किए गए 10 परिवारों में कई परिवार सड़क के किनारे आ गए हैं। एक परिवार अपनी युवा बेटियों को लेकर सड़क पर बसर कर रहा है। बेघर हुए एक परिवार ने डीएम को प्रार्थना पत्र भेजकर बेटियों की सुरक्षा के लिए आवास आवंटित कराए जाने की मांग की है। कांशीराम कालोनी में रहने वाली द्रोपदी पत्नी छत्रपाल ने डीएम को भेजे प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह कबीर आश्रम कुम्हारन टोला में किराये पर निवास करती थी। गरीबी लाचारी के कारण मकान का किराया नहीं दे पायी जिस कारण मकान मालिक ने उन्हें घर से निकाल दिया था और वह सड़क पर रह रही थी। तब कोरोना काल में तत्कालीन विधायक अरविन्द गिरी ने उसे काशीराम आवास के 585 नंबर में रहने को दे दिया था। तब से वह अपनी बेटियों के साथ वहीं रह रही थी। महिला का कहना है कि 12 ...