लातेहार, मई 16 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला परिषद अध्यक्ष और सभी जिप सदस्यों ने प्रशासनिक कार्यशाली से नाराज होकर अपने हक,अधिकार और मान सम्मान के लिए संघर्ष करने की घोषणा गुरूवार को बैठक कर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिप अध्यक्षा पूनम देवी ने की। जिप सदस्यों ने प्रशासनिक महकमा के खिलाफ़ 22 मई के बाद जिला मुख्यालय में उग्र प्रदर्शन करने के साथ मुख्यमत्री से मुलाकात कर सामूहिक इस्तीफा सौंपने का निर्णय लिया। सदस्यों के द्वारा बैठक में सामूहिक आरोप लगाया गया कि जनवरी माह के बाद अब तक एक बार भी जिला परिषद की बैठक आयोजित नहीं की गई है और ना ही जिला परिषद की बैठक में उठे मामलों को लेकर अब तक अनुपालन हो सका है। साथ ही एक वर्ष से अधिक समय से सदस्यों की 70 से अधिक योजना को अधर में रखने के साथ विभिन्न क्षेत्र की दर्जनों विकास कार्य योजना के पूर्ण होन...