गढ़वा, जुलाई 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मंगलवार शाम एक वर्चुअल बैठक आयोजित कर अनुमंडल के सभी अंचल अधिकारियों, पुलिस निरीक्षकों और थाना प्रभारियों के साथ विधि-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों, मुहर्रम की तैयारियों, भूमि विवादों एवं अन्य समसामयिक प्रशासनिक विषयों को लेकर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम ने अनुमंडल क्षेत्र के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को बेहतर आपसी तालमेल बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील और सतर्क रहने का सुझाव दिया। किसी भी अप्रत्याशित घटना को घटित होने से रोकने के लिए ससमय निरोधात्मक किंतु संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नियमित गश्ती, शिकायतों का त्वरित समाधान और आपसी समन्वय सुनिश्चित किया जाए। अन्यथा कई बार तालमेल की कमी या कार्रवाई में विलंब के चलते छोटे-...