सिमडेगा, सितम्बर 26 -- ‎सिमडेगा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के आरानी पंचायत के बिरकेरा और बिंधाइनटोली के बीच हलवाई नदी में ग्रामीणों ने श्रमदान से लकड़ी का पुल बनाया है। जहां से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर किसी तरह अवागमण कर रहे हैं। यह पुल बिंधाइनटोली, बिरकेरा, सुखुटोली, बरपानी से होते हुए जोकबहार, कुडरूम रोड को जोड़ती है। हलवाई नदी में बना पुल पहली बारिश में ही टूट कर बह गया था। पुल बहने से पहले ही समाजसेवी सह विस प्रत्यासी सुशील लकड़ा एवं ग्रामीणों ने पुल के क्षतिग्रस्त होने एवं पुल के बहने को लेकर आगह किया था। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। नतिजन पहली बारिश में ही पुल बह गया। पुल बहने के बाद ग्रामीणों के समक्ष कई गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई। प्रशासन से यहां डायवर्सन बनवाने की मांग की गई। लेकिन इस प्रशासन द्वारा इस ओर भी ध्यान नहीं दिय...