जहानाबाद, सितम्बर 7 -- किंजर, निज संवाददाता। पुनपुन नदी सूर्य मंदिर के पास लगभग 30 40 वर्षों से बिहार झारखंड ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से पिंड दानी आते हैं। पहले आवागमन की सुविधा कम थी तो कम लोग आते थे। अब आवागमन बढ़ने के साथ-साथ पिंडानियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। लेकिन जिला प्रशासन, प्रखंड प्रशासन, निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर वर्तमान सांसद, विधायक भी इस स्थान को पिंडदान के मौके पर भी कोई महत्व देना मुनासिब नहीं समझते हैं। पूर्व के वर्षों में तो जिला प्रशासन 2, 3 दिन पूर्व से ही घाटों का निरीक्षण के साथ-साथ पिंडदानी मेला का भी रिबन काट कर उद्घाटन करते थे। इस बार तो वह भी नहीं हो सका। ना हीं किसी प्रकार का कोई इंतजाम किया गया है। स्थानीय सूर्य मंदिर सेवा समिति, किंजर के पुजारी एवं स्थानीय लोगों ने मिलजुल कर व्यवस्था की ह...