सहरसा, नवम्बर 16 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। भारत के स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूत, दूरदर्शी और प्रभावशाली नेता सुभाष चंद्र बोस के नाम पर स्थापित शहर का महत्वपूर्ण सुभाष चौक इन दिनों प्रशासनिक लापरवाही के कारण अतिक्रमण की चपेट में है। यह चौक न केवल शहर का यातायात केंद्र माना जाता है बल्कि स्वतंत्रता आंदोलन की स्मृतियों से जुड़े होने के कारण एक मूल्यवान धरोहर भी है। परंतु लगातार बढ़ते कब्ज़े और कार्रवाई की सुस्ती ने इसकी स्थिति बेहद चिंताजनक बना दी है। कुछ माह पूर्व असामाजिक तत्वों द्वारा चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अत्यधिक नाराज़गी जताते हुए जिला प्रशासन से चौक क्षेत्र में साफ - सफाई, सुरक्षा और अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। जनदबाव बढ़ने पर प्रशासन हरकत में आया और कहरा अंचल के...