भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता युवा राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ. आनन्द आजाद ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों से हुई बातचीत से जो बात सामने आ रही है, उसके अनुसार साल भर पूर्व हुई मारपीट की घटना को लेकर दायर किए गए मुकदमे को उठाने को लेकर दबाव बनाने के कारण पुनः दो पक्षों में मारपीट हुई है। उन्होंने बताया कि साल भर पूर्व घटित मारपीट की घटना को लेकर दायर किए गए मुकदमे में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस प्रकार यह स्पष्ट है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण इंजीनियरिंग कॉलेज में मारपीट की घटना हुई। यदि साल भर पूर्व घटी घटना के दोषियों पर प्रशासन की ओर से विधिसम्मत कार्रवाई की जाती तो ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...