सहारनपुर, अप्रैल 18 -- बेहट क्षेत्र के गांव कबीरपुर में पंचायत भवन पर बिजली गिरने से उसकी दीवारों और छत में दरार आ गई। इसके अलावा सामुदायिक शौचालय को नुकसान पहुंचा है। बुधवार की आधी रात आंधी के साथ आई बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। जहां बारिश से गेहूं की तैयार फसल को नुकसान पहुंचा है। वहीं क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। गांव कबीरपुर के ग्राम प्रधान चंद्रवीर ने बताया कि आंधी के साथ आई बारिश के दौरान पंचायत भवन पर बिजली गिरी। बिजली गिरने से पंचायत भवन को भारी नुकसान पहुंचा है। छत और दीवारों में दरारें आने के साथ ही प्लास्टर उखड़ गया। इसके अलावा समुदायिक शौचालय को भी नुकसान है। शौचालय की दीवार भी दरक गई है और टेल-पत्थर का फर्श भी उखड़ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...