प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- माघ मेला 2026 के लिए आचार्यबाड़ा का भूमि आवंटन शुक्रवार को नहीं हो सका। प्रशासनिक रवैए से नाराज साधु-संत पहले पूजन के लिए पहुंचे ही नहीं। निर्धारित स्थल पर मेला प्राधिकरण के अधिकारी पहुंच गए। जब मान-मनौवल हुआ तो संत पूजन में शामिल तो हुए, लेकिन शुभ मुहूर्त में पूजन का समय शनिवार को बताया। जिसके बाद जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आचार्यबाड़ा के संतों को जमीन आवंटन के लिए शुक्रवार व शनिवार का दिन दिया गया था। शनिवार सुबह 11 बजे मेला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लेकिन गुरुवार देर रात मांगने पर ही संस्था को नक्शा दिया गया था। जिसके कारण स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी थी। शुक्रवार को सुबह अधिकारी मौके पर पहुंचे तो दोनों गुटों को बुलाया और पूजन में शामिल होने के लिए कहा गया। दोनों गुट भूमि पूजन में शामिल हुए। ...