कौशाम्बी, मई 13 -- पिपरी एसओ के खिलाफ चायल तहसील के अधिवक्ताओं ने बुधवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहकर धरना दिया। एसडीएम और सीओ उन्हें मनाने के लिए धरनास्थल पर पहुंचे। धरने पर बैठे वकील एसओ पिपरी का ट्रांसफर करने की मांग करते रहे। एसडीएम और सीओ की लाख कोशिश के बाद भी अधवक्ता नहीं माने। चरवा थाने के हौसी मजरा काजू गांव निवासी प्रवेश कुमार यादव पेशे से अधिवक्ता हैं। वह चायल तहसील में प्रैक्टिस करते हैं। एक सप्ताह पहले वह अपने वादी का स्टाम्प लाइसेंस नवीनीकरण की रिपोर्ट लगवाने के लिए पिपरी थाना गए थे। थाना परिसर में घंटों इंतजार के बाद एसओ पिपरी सिद्वार्थ सिंह ने उन्हें अपने चैम्बर में बुलाया। अधिवक्ता के अनुसार एसओ बड़ी ही उदासीनता से उनसे पेश आए। आरोप है कि चैम्बर से बाहर निकलते समय दरवाजा तेज से बंद हो जाने पर एसओ सिद्वार्थ सिंह आगबबूला...