महाराजगंज, जून 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के सिद्धार्थनगर में स्थित गौशाला की जमीन पर शुक्रवार को बाउंड्री वॉल निर्माण के बीच पहुंचे नगर पालिका के ईओ ने आपत्ति की तो दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई। सूचना पर तत्काल एसडीएम नवीन प्रसाद एवं सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और काम रुकवाने लगे। इसी बीच गौशाला समिति पक्ष के लोगों ने बहस शुरू कर दी और नोकझोंक हुई। मामला गरमाता, इससे पहले कुछ अधिकारियों ने शांत करा दिया। तहसील प्रशासन ने दोनों पक्षों को तहसील दफ्तर तलब किया है। तब तक निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। सिद्धार्थनगर मोहल्ले में स्थित गौशाला की भूमि का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिस जमीन को गौशाला समिति अपना बता रहा है, उसी जमीन को नगर पालिका नवीन परत...