गोरखपुर, दिसम्बर 13 -- गोरखपुर। चर्चित स्टैंडअप कॉमेडियन अभिनव सिंह 'बस्सी' के प्रस्तावित कॉमेडी शो को लेकर शहर में उत्सुकता के साथ-साथ असमंजस की स्थिति बनी हुई है। रविवार को मेडिकल कॉलेज रोड स्थित एक रीजॉर्ट में यह शो आयोजित किया जाएगा। शहर में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक अनुमति नहीं मिली है। आयोजकों का कहना है कि स्थानीय थाने पर सूचना दे दी गई है। साथ ही शो से संबंधित सभी आवश्यक अनुमति शो से पूर्व प्रशासन से प्राप्त कर ली जाएगी। वहीं अपर जिलाधिकारी नगर का कहना है कि हमारे यहां से कोई अनुमति जारी नहीं हुई है। बिना अनुमति के कार्यक्रम होता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...