मोतिहारी, जुलाई 11 -- ऐतिहासिक विरासत और स्वतंत्रता संग्राम की धरती माने जानेवाले मोतिहारी शहर में महापुरुषों की स्मृति में स्थापित प्रतिमाएं प्रशासनिक उदासीनता व सामाजिक उपेक्षा का शिकार हो रही हैं। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाएं जहां एक ओर जनमानस को प्रेरणा देने के उद्देश्य से लगाई गई थीं, वहीं अब ये गंदगी, झाड़-झंखाड़ और अतिक्रमण की चपेट में आने लगी है। मोतिहारी शहर में महापुरुषों की प्रतिमाओं का संरक्षण एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, इस पर सरकार और स्थानीय प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है। पूर्वी चंपारण में महापुरुषों की प्रतिमाओं की उपेक्षा के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश है। प्रशासन का ध्यानाकृष्ट करने के लिए लोगों ने महापुरुष प्रतिमा संरक्षण समिति का गठन किया है। इस संगठन ने महापुरुषों की प्रतिमा व स्थल ...