रुद्रपुर, नवम्बर 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। अल्मोड़ा के एक प्रशासनिक अधिकारी को व्हाट्सएप कॉल के झांसे में आकर गोल्ड माइनिंग और फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश करना भारी पड़ गया। साइबर ठगों ने मोटे मुनाफे का लालच देकर अधिकारी से 1.18 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पंतनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में तैनात एक अधिकारी को 4 अगस्त को एक अज्ञात महिला ने व्हाट्सएप कॉल और मैसेज भेजकर संपर्क किया। खुद को मुंबई निवासी बताने वाली महिला ने दावा किया कि वह 'गोल्डन ब्रिज निवेश' नामक कंपनी से जुड़ी है, जो गोल्ड माइनिंग और फॉरेक्स ट्रेडिंग का ऑनलाइन कारोबार करती है। महिला ने ईमेल आईडी लेकर कंपनी की वेबसाइट पर उनका अकाउंट भी तैयार कर दिया। इसके बाद ठगों ने तेजी से मुनाफा होने का लालच देकर विभ...