टिहरी, अप्रैल 28 -- उप शिक्षाधिकारी कार्यालय प्रतापनगर में तैनात प्रशासनिक अधिकारी वीरेंद्र दत्त रतूड़ी का वरिष्ठ प्रशासनिक पद पर चमोली जिले में पदोन्नति होने पर शिक्षकों और कर्मचारियों ने सोमवार को विदाई दी। कहा कि उनके कार्यकाल में वेतन, बिल भुगतान सहित अन्य जरूरी कार्य को वह आसानी से हल हो जाते थे। राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शीशपाल बिष्ट सहित अन्य पदाधिकारियों ने रतूड़ी को शॉल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कहा कि अब पदोन्नति के बाद वह राजपत्रित अधिकारी बन गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...