लोहरदगा, जुलाई 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। यतिराज डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल सेरेंगहातु लोहरदगा में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर जेपीएससी में 17 वां रैंक हासिल करनेवाले इस स्कूल के पूर्व छात्र गुलाम रजा को सम्मानित किया गया। स्कूल के डायरेक्टर वीके बालाजिनप्पा ने कहा कि गुलाम रजा बचपन से ही प्रतिभाशाली रहे। स्कूल के शिक्षकों को भरोसा था कि आगे चलकर सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचेंगे। गुलाम रज़ा ने कहा कि शिक्षकों ने हमें प्रेरणा एवं मार्गदर्शन नहीं दिया होता तो इस मुकाम तक पहुंचना मुश्किल था। वीके बालाजिनप्पा ने एक आदर्श शिक्षक बनकर प्रतिभा को निखारने का काम किया। सकारात्मक सोचना सिखाया। अतिथि पंचायत समिति सदस्य सफरूददीन अंसारी, वसीम अंसारी आदि ने भी छात्र का भविष्य संवारने में शिक्षक की भूमिका पर चर्चा की। कार्यक्रम में सामी बालाजिनप्पा, चन्...