पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- बीसलपुर तहसील क्षेत्र के बिलसंडा की ग्राम पंचायत रसिया खानपुर में लोगों को जागरूक करने के लिए पंचायती राज विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी हर दिन पहुंच रहे हैं और उनको संक्रामक रोगों से बचने और साफ सफाई से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दे रहे हैं। डीपीआरओ रोहित भारती और स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक अमित कुमार ने गांव में साफ सफाई कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि गांव में साफ सफाई का काम अभियान के तौर पर चलाए जा रहा है। किसी भी गांव में कूड़ा करकट और नालियों में पानी अवरुद्ध नहीं रहेगा। बिलसंडा क्षेत्र के गांव रसिया खानपुर पहुंचकर अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता की और डेंगू में संचारी रोग से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि साफ सफाई का विशेष क्या रखा जाए, तभी बीमारियों से बचा जा सकेगा...