अमरोहा, जुलाई 23 -- गैर जिले में तैनात एक प्रशासनिक अधिकारी के चचेरे भाई को बेल्टों व डंडों से पीटने के मामले में पुलिस को तहरीर मिली है। तहरीर के मुताबिक पिटाई करने से पहले आरोपियों ने युवक का अपहरण किया था। उसके साथ मारपीट कर तीन हजार रुपये व मोबाइल भी लूट लिया था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रशासनिक अधिकारी की दूसरे जिले में तैनाती है। उसके चचेरे भाई के साथ पिटाई किए जाने का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि अधिकारी के चचेरे भाई का किसी युवती के यहां आना-जाना था। युवती के भाई को इसकी जानकारी हुई तो उसने अधिकारी के चचेरे भाई को युवती से नहीं मिलने की हिदायत दी। इसके बाद भी वह शनिवार को युवती से मिलने पहुंच गया, युवती के भाई ने दोनों को देख लिया। इस पर गुस्स...