लातेहार, सितम्बर 15 -- चंदवा, प्रतिनिधि। भारी बारिश ने इन दिनों पूरे प्रखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कहीं सड़क बह गए तो कहीं पुल-पुलिया ध्वस्त हुई हैं। शहरी इलाकों में कई स्थानों पर जलजमाव की समस्या है। इन्हीं समस्याओं को लेकर शनिवार की संध्या अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा, पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह व बीडीओ चंदन प्रसाद ने शहर के सरोज नगर स्थित जर्जर पुलिया, गायत्री शक्तिपीठ मोहल्ले की सड़क पर जलजमाव की समस्या समेत कई अन्य स्थानों का जायजा लिया। इस संबंध में स्थानीय लोगों से आवश्यक जानकारी ली। लोगों ने बताया कि लंबे समय से जलजमाव के कारण मोहल्लेवासियों का रहना और आना-जाना दुश्वार हो गया है। इस संबंध में हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से इन समस्याओं को उठाया था। पिछले दिनों थाना परिसर में संपन्न हुए शांति समिति कि बैठक में भी स्था...