लातेहार, नवम्बर 6 -- बेतला प्रतिनिधि । राज्य स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ पर नेशनल सोशल यूथ कमिटी बेतला द्वारा पार्क से सटे अखरा ग्राम में आगामी 19 नवंबर को होने वाले कव्वाली मुकाबला को लेकर बरवाडीह प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद सीओ लवकेश सिंह ने आयोजन समिति के लोगों से भू रैयतों की अनापत्ति पत्र की मांग की और जरूरी के कई निर्देश दिए। जबकि एसडीपीओ भरत राम ने कार्यक्रम स्थल पर उमड़ने वाली दर्शकों की भीड़ के मद्देनजर स्थल पर पर्याप्त मात्रा में वोलेंटियर्स की तैनाती,रौशनी,पानी, पार्किंग आदि की समुचित प्रबंध किए जाने की जरूरत बताई। इधर नेशनल सोशल यूथ कमिटी के अध्यक्ष समशूल अंसारी ने कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना जताते समिति के द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा...