भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर को एक आदर्श जनपद के रूप में विकसित करने के लिए प्रशासन, समाज और जनप्रतिनिधियों के एकजुट प्रयास पर जोर दिया गया। यह बात रविवार को जवारीपुर स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित 'भागलपुर और हम' विषयक विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कही। इस कार्यक्रम में भागलपुर के समग्र विकास पर विमर्श किया गया। विचार गोष्ठी में समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन विश्वेश के आर्या ने किया, जबकि मंच संचालन कुणाल कुमार नटवर ने संभाला। विश्वेश आर्या ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भागलपुर को विकसित, स्वरोजगार युक्त, संस्कारी, स्वच्छ और ग्रीन जनपद बनाने की दिशा में आमजन की सोच, अपेक्षाओं और प्रशासन की भूमिका को स्पष्ट करना था। कार्यक्रम में आईआईटियन-बीएचयू शक्ति...