लोहरदगा, मई 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा नगर पर्षद के सफाई कर्मियों की हड़ताल मंगलवार को नगर पर्षद प्रशासक से वार्ता के बाद समाप्त हो गयी है। हालांकि मंगलवार सुबह सफाई कर्मियों ने शहर में न कहीं झाडू फिरायी गई, न कचरे का उठाव किया। झारखण्ड राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने समय पर वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। हड़ताली कर्मचारियों ने पुराना नगरपालिका से जुलूस निकाल कर कचहरी रोड,मैना बगीचा,डीसी ऑफिस,अनुमंडल कार्यालय, कचहरी मोड़,मेन रोड, उप विकास आयुक्त कार्यालय लोहरदगा, ब्लाक लोहरदगा,मेन रोड,बस स्टैंड, शहीद-ए-आजम भगत सिंह चौक, पावर गंज,सुभाष चौक होते हुए पुनः पुराना नगरपालिका कार्यालय परिसर पहुंच कर सभा की।जिलाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों के प्रति कम्पनी संवेदन...