गिरडीह, अक्टूबर 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। निगम के उपनगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने मंगलवार को शहर के अरगाघाट, आम बागान, शास्त्रीनगर सहित कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई की व्यवस्था देखकर संतुष्ट दिखे। मौके पर पूजा समिति और स्थानीय लोगों से भी सफाई और स्वच्छता पर बात की। लायक ने कहा कि सफाई पर लोगों ने संतुष्टि जाहिर की है। निगम द्वारा दुर्गापूजा पर विशेष अभियान चलाकर शहर के 30 से अधिक पूजा पंडालों को प्राथमिकता देकर सफाई कराई है। काफी संख्या में इस अभियान में कर्मियों को लगाया गया था। उन्होंने लोगों को स्वच्छता की पालन करने की सीख दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...