पिथौरागढ़, मई 9 -- 15वें वित्त व राज्य वित्त की धनराशि खर्च करने की अनुमति न मिलने पर ग्राम प्रशासकों ने डीएम व पंचायती राज कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रशासकों ने कहा कि कुछ प्रशासकों की बैक डेट में धनराशि जारी हुई है,उन्होंने प्रशासकों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। शुक्रवार को ग्राम प्रशासकों ने 15वें वित्त व राज्य वित्त की धनराशि खर्च करने की अनुमति को लेकर डीएम व पंचायती राज विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रशासक संगठन के जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह सौन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 15वें वित्त व राज्य वित्त के बजट को खर्च करने का आदेश दिया,जिसको विभागीय अधिकारी इसे मानने को तैयार नहीं हैं। कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से गांवों में विकास कार्य रुक गए हैं। वर्तमान में प्रशासकों का कार्य जन्म प्रमाण,मृत्यु प्रमा...