बरेली, नवम्बर 10 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 25 सदस्यों की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति सभापति डॉक्टर रतनपाल सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार देर शाम बरेली पहुंचेगी। बुधवार को बदायूं और बरेली के जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ समिति की बैठक होगी। इस दौरान जनपद के सभी कार्यालय में जनवरी 2022 से अक्टूबर 2025 के मध्य सेवानिवृत हुए कर्मचारियों की पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देशों के भुगतान की स्थिति पर कमेटी सवाल करेगी। नवीन पेंशन योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों में आदेश के बावजूद भी कटौती न होने, नोशनल वेतन वृद्धि, वृद्धावस्था- विधवा पेंशन के 3 वर्षों से अधिक समय से लंबित मामले, बिजली पानी से संबंधित मामले, भवनों के मानचित्र की स्वीकृति और भूमि सीलिंग संबंधी मामलों की भी समीक्षा होगी। बुधवार शाम 5:00 बजे समित...