बिहारशरीफ, अक्टूबर 11 -- प्रशामक सेवा से कैंसर रोगियों की करें बेहतर देखभाल दवा के साथ ही भावनात्मक व आत्मियता से उनके दर्द को करें कम कैंसर रोगियों की देखभाल की दी गयी जानकारी फोटो : सदर कैंसर : सदर अस्पताल में शनिवार को एएनएम छात्राओं को कैंसर रोगियों की देखभाल करने की जानकारी देतीं जिला तकनीकी अधिकारी डॉ. प्रिया शंकर व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। कैंसर बहुत ही दर्दवाली बीमारी है। खासकर यह जब पुराना हो जाता है, तब यह कभी कभी असहनीय हो जाता है। ऐसे में पैलिएटिव केयर यानि प्रशामक सेवा रोगियों के लिए काफी लाभदायक होती है। दवा के साथ ही भावनात्मक व आत्मियता से उनके दर्द को काफी हद तक कम किया जा सकता है। वर्ल्ड पैलिएटिव केयर डे मौके पर सदर अस्पताल सभागार में शनिवार को जिला तकनीकी अधिकारी डॉ. प्रिया शंकर व डॉ. सूर्या एस भारती ने एएनएम की ...