सीवान, फरवरी 22 -- सीवान। राजस्व संग्रह में तेजी लाने के लिए अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। सीवान (शहरी) प्रशाखा-1 में लेखा सहायक सुनील कुमार, सीवान (शहरी) प्रशाखा-2 में प्रधान लिपिक अरविन्द प्रयदर्शी, सीवान (शहरी) प्रशाखा-3 में पत्रचार लिपिक अनील कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। सीवान ग्रामीण में प्रशांत कुमार, आंदर में कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार, हुसैनगंज में डाटा इंट्री ऑपरेटर संदीप कुमार, दरौली में डाटा इंट्री ऑपरेटर आलोक कुमार, गुठनी में डाटा इंट्री ऑपरेटर कन्हैया कुमार, मैरवा में कार्यपालक सहायक सुजीत कुमार, चैनपुर में डाटा इंट्री ऑपरेटर पियूष कुमार व हसनपुरा में लाइनमैन मुजफ्फर हुसैन को राजस्व संग्रह के लक्ष्य को पूरा करने में सहायोग करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...