सहरसा, अप्रैल 2 -- सहरसा। चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के प्रशांत मोड़ पर समीप ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान का बाइक चोरी कर लिया।पीड़ित फुलेंद्र यादव ने सदर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। दिये आवेदन में उन्होंने ने बताया कि रविवार को प्रशांत मोड़ पर ड्यूटी के दौरान अपनी बाइक सड़क किनारे दीवार पास लगा कर ड्यूटी कर रहा था। करीब 3 बजे जब नाश्ता करने गया और वापस आया तो देखा कि बाइक गायब है। पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...