किशनगंज, जून 21 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। युवा जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल द्वारा बिहार प्रदेश युवा जदयू के नए जिला संगठन प्रभारी, जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों के समन्वय के लिए प्रदेश स्तर पर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए किशनगंज जिले के ठाकुरगंज निवासी एवं युवा जदयू के प्रदेश महासचिव प्रशांत पटेल को सभी जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों का प्रदेश कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति किशनगंज जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और हर्ष की लहर दौड़ गई है। पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनमानस के बीच प्रशांत पटेल की ईमानदारी, संगठन क्षमता और जमीनी जुड़ाव के लिए पहले से ही गहरी पहचान रही है। वही नई जिम्मेदारी मिलने के उपरांत प्रशांत पटेल ने मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल एव...