प्रधान संवाददाता, सितम्बर 30 -- जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के ताबड़तोड़ बीजेपी नेताओं पर लगाए जा रहे आरोपों पर भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होने कहा कि पार्टी नेताओं पर प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए आरोपों का बिंदुवार जवाब देना चाहिए। यदि आरोप निराधार हैं, तो कानूनी कार्रवाई के माध्यम से उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि चुनाव के समय आरोप-प्रत्यारोप होते रहते हैं। लोग तरह-तरह के दावे करते हैं। लेकिन जिस तरह के आरोप अब हमारे भाजपा नेताओं पर लगाए जा रहे हैं, वह मेरे राजनीतिक जीवन में असाधारण और चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल व्यक्तिगत आरोप नहीं रह गया, बल्कि संगठन और जनता के विश्वास से जुड़ा हुआ है। इसलिए पार्टी के जिन नेताओं पर ...