पटना, जून 3 -- भारतीय प्रशासनिक सेवा 2015 बैच के अधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने मंगलवार को पंचायती राज विभाग के निदेशक का पदभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विभाग के सचिव मनोज कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। बाद में विभाग के अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों से परिचय प्राप्त करने के बाद विभिन्न प्रशाखाओं को आवंटित कार्य की भी संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी ली। निदेशक ने विभाग की ओर से क्रियान्वित योजनाओं मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, पंचायत सरकार भवन, 15वें वित्त आयोग और छठी राज्य वित्त आयोग की योजनाओं की जानकारी ली। पंचायत ई ग्राम कचहरी और पंचायतों में संचालित आरटीपीएस केंद्र आदि की प्रगति की भी अधिकारियों से जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...