मुंगेर, मार्च 18 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व जदयू नेता राजीव रंजन ने पिछले दिनों जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से पटना में मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच बिहार के विकास और जमालपुर क्षेत्र को एक विकसित मॉडल बनाने को लेकर गहन चर्चा हुई। इस संबंध में बात करते हुए समाजसेवी राजीव रंजन ने सोमवार को बताया कि, मेरी राजनीतिक शुरुआत जनता दल से हुई थी, जहां मैंने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम किया। फिर समता पार्टी से होते हुए मैं जदयू में पहुंचा और दल को मजबूत स्थिति में लाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। लेकिन, पार्टी ने मुझे अपमानित कर बेआबरू करके बाहर निकाल दिया। उन्होंने कहा कि, मैंने हमेशा जनता की सेवा की है और मुंगेर-जमालपुर की महान जनता ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर मुझे अपार स्न...